Header Ads Widget

3D Video Editing Tutorial For Mobile In Hindi #11

 3D Video Editing Tutorial For Mobile In Hindi 




INTRODUCTION


इंटरनेट पर आप जीतने भी ऐसे थ्री डी मोशन ग्राफिक्स वाले वीडियो देखते हो। आज इस कोर्स के अंदर आप सेम टु सेम एडिटिंग सीखने वाले हो, आपको एडिटिंग का इ बी नहीं आता होगा। फिर भी आप करोगे ऐसे वीडियो बनाने के लिए आपका फाउंडेशन स्ट्रांग होना इम्पोर्टेन्ट है और अगर वो नहीं होगा तो ऐसे वीडियो आप कभी नहीं बना पाओगे और इसीलिए आज हम एकदम बेसिक से स्टार्ट करेंगे और एंड तक आते आते आपको सेम टु सेम एडिटिंग आ जाएगी।
और इसके लिए आपको लाखो की पी सी की जरूरत नहीं है। हम इसको अपने मोबाइल फ़ोन पे बनाने वाले है विथ ए लाइट मोशन बस आपको देना पड़ेगा 19 नाइन $9 मजाक कर रहा हूँ यार ये 100% फ्री है तो फ्री का माल समझ कर लूट लो कॉज़ ऐसा कोर्स पूरे इंटरनेट पे नहीं है। वेलकम टु एपिसोड 1 ऑफ़ ए लाइट मोशन, थ्री डी वीडियो एडिटिंग कोर्स ज़रा भी टाइम वेस्ट नहीं करेंगे। आपको ऐसे रिजल्ट्स के लिए जो चीजें चाहिए, सिर्फ वही सीखेंगे, फालतू चीजों पे टाइम वेस्ट नहीं करेंगे।


3D Editing Tutorial 

 

Alightmotion Basic Details

और इसके लिए आपको लाखो की पी सी की जरूरत नहीं है। हम इसको अपने मोबाइल फ़ोन पे बनाने वाले है विथ ए लाइट मोशन बस आपको देना पड़ेगा 19 नाइन $9 मजाक कर रहा हूँ यार ये 100% फ्री है तो फ्री का माल समझ कर लूट लो कॉज़ ऐसा कोर्स पूरे इंटरनेट पे नहीं है। वेलकम टु एपिसोड 1 ऑफ़ ए लाइट मोशन, थ्री डी वीडियो एडिटिंग कोर्स ज़रा भी टाइम वेस्ट नहीं करेंगे। आपको ऐसे रिजल्ट्स के लिए जो चीजें चाहिए, सिर्फ वही सीखेंगे, फालतू चीजों पे टाइम वेस्ट नहीं करेंगे।जिनको अलाइट मोशन ज़रा भी नहीं पता। मोटी मोटी बात यही है मोबाइल के अंदर अलाइट मोशन आफ्टर सबसे गरीब रिश्तेदार है। व्हिच मीन्स जो आफ्टर बेक पे होता है वो आप यहाँ पर भी कर सकते हो मोबाइल पे बस 19-20 का फरक है ऐप्लिकेशॅन को आप प्ले स्टोर या फिर मेरे टेलीग्राम से डाउंलोड कर सकते हो? मैं आपको सजेस्ट करूँगा आप मेरे टेलीग्राम चैनल से डाउंलोड कर लेना। ऍप को ओपेन करते ही आपको कुछ ऐसा इंटरव्यूस देखने को मिलेगा। होम टुटरल प्लस बटन प्रोजेक्ट एंड टेम्पलेट अब होम सेक्शन पे आपको अलग अलग टुटोरिअल टिप्स एंड ट्रिक्स वगैरह आती रहती है।
तो आप इनको देख कर अलग अलग ट्रिक्स सीख सकते हो। टुटोरिअल्स इसमें भी आपको अलर्ट मोशन के बेसिक टुटोरिअल वगैरह देखने को मिलेंगे जो आपको देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप मेरी वीडियो देख रहे हो। प्लस बटन पे हम लोग बाद में आएँगे। प्रोजेक्ट फाइल में हम जो भी वीडियो वगैरह क्रियेट करेंगे, वो यहाँ पर पड़ी रहेंगी। व्हिच मीन्स? आपने जो भी रिसेंटली वीडियो वगैरह एडिट किया है वो आपको यहाँ पर देखने को मिलेगा।
सिंपल और टेम्पलेट सेक्शन में आपको कुछ टेम्पलेट वगैरह देखने को मिलता है, जो टु बी ऑनेस्ट किसी काम का नहीं है। बट ये जो एक्सेल फाइल का ऑप्शन है, ये बड़े काम की चीज़ है। मान लो अपनी बड़ी मेहनत से एक वीडियो बनाया और वो आपको अपने दूसरे डिवाइस या फिर आपको किसी और को देना है तो वो आप एक्स एम एल फाइल्स के थ्रू दे सकते हो। बस आपको एक्स एम एल फाइल बनाकर अपने वीडियो को सेव करना है और वो एक्स एम एल फाइल आपको दूसरे डिवाइस या फिर अपने फ्रेन्ड को दे देना है।
और दूसरे डिवाइस पे जैसे आप ये फाइल अपलोड करोगे तो आपका जो प्रोजेक्ट है वो यहाँ पर लोड हो जाएगा और अभी शायद आपको पता ना चले बट ये फीचर बहुत ज्यादा काम का है उसके बाद टॉप लेफ्ट कार्नर पे आपको तीन लेटी हुई डंडी मिलेंगे। उस पे क्लिक करो। अब अगर आपका फ़ोन एकदम ₹2 का घटिया सा फ़ोन है तो लो क्वालिटी प्रीव्यू को ऑन कर दो और अगर आपके पास महंगा फ़ोन है तो इसको ऑफ रहने दो। नीचे आपको डिफ़ॉल्ट ड्यूरेशॅन मिलेगा। इसको आपको पांच पे कर देना है। जैसे आप अपने को इमेजस वगैरह इंपोर्ट करते हो तो उसकी जो डिफ़ॉल्ट ड्यूरेशॅन होगी वो पांच सेकंड तक हो जाएगी।

Editing Basic information 

प्री सैंपल है, पे ही रहने दो आप ऊपर की सारी चीज़े हमने जान ली। अब घुसते है अंदर अब आते है प्लस वाले बटन पे इसको आपने ऐसा मान लेना है की ये ऐप्लिकेशॅन को ओपेन करते ही सबसे पहले आप किसी को ही दबाओगे तो आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन आ जाएंगे। सबसे ऊपर प्रोजेक्ट एलिमेंट हमारे किसी भी काम का नहीं है। उसके बाद नीचे आपको वीडियो का टॉपिक लिखना है। जैसे मैं यहाँ पर लिखता हूँ थ्री डी वीडियो देन उसके नीचे आपको रेश्यो सेलेक्ट करना है। अगर शॉट्स और रील वगेरा एडिट करना हो तो ये सेकंड वाला और अगर यूट्यूब वीडियो वगैरह एडिट करना हो तो फर्स्ट वाला और बाकी हमारे कोई काम का नहीं, उसके बाद रेसोलुशन आपको रखना है। 1080 पी क्यों? क्या कुछ नहीं? मैंने जो बोल दिया तो बोल दिया इतना ही करो और ऐफ़ पी एस आपको रखना है। 30 और बैकग्राउंड आप अपने मूड के अनुसार रख सकते हो, क्रियेट प्रोजेक्ट पे क्लिक करो और आपका थ्री डी वीडियो तैयार नहीं भाई ऐसा नहीं होता। ओके, आपके सामने अब कुछ ऐसा इंटर्विस आ जाएगा और इसकी आप आदत डाल लो। बिकॉज़ आपका सारा काम यही पर होगा। 

Editing Tutorial 

इस सेक्शन के अंदर आपको वीडियो का प्रीवियस दिखेगा और उसके नीचे प्ले पॉज़ के लिए कुछ ऑप्शन्ज़ है और थोड़ा सा उसके नीचे आपका टाइमलाइन है। यही पर आपकी सारी लेयर्स वगैरह, एडिटिंग वगैरह सब यही पर होगी। अब यहाँ पर फाइल्स को इंपोर्ट करने के लिए प्लस आइकॉन पे क्लिक करो। उसके बाद यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा। बट टेंशन मत लो, डायरेक्ट आ जो मीडिया पे और आपके डिवाइस के अंदर जीतने भी फोटोस इमेजस वगैरह है वो आपको यहाँ पर मिल जाएगा और इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने किसी भी पर्टिकुलर फोल्डर के अंदर जा सकते हो ताकि आपको अपने वीडियो वगैरह इसिली
जय सो मैं यहाँ पर एक बैकग्राउंड को इंपोर्ट कर लेता हूँ और अगर आप फिर से प्लस बटन पे क्लिक करोगे तो आप सेम तरीके से ऑडियो को भी यहाँ पर इंपोर्ट कर सकते हो। अब ये तो एकदम बेसिक चीज़ें थी। अब हम एक अनीमेशन को क्रियेट करेंगे और उसको क्रियेट करते करते जीतने भी इम्पोर्टेन्ट टूल्स हैं, वो मैं आपको एक्सप्लेन कर दूंगा तो सबसे पहले हम एक पी एन जी को इंपोर्ट करेंगे। उसके बाद एक बॉटल वाले पी एन जी को भी इंपोर्ट कर लेते हैं। अब आपको मैं वो जादू दिखाने वाला हूँ जो कैप कट यूजर्स कभी नहीं कर सकते। यहाँ पर हर एक लेयर के साइड में आपको तीन डंडी देखने को मिलेंगे।
करके नीचे ड्रैग करो, अब देख सकते हो हमारी बॉटल वाली पी एन जी नीचे आ गई है। सेम इसी तरीके से अब किसी भी लेयर को ऊपर नीचे कर सकते हो। अब अगर आपको कोई क्लिप कट करना हो ये जो आप लाइन देख रहे हो इसको बोलते हैं प्ले हेड इसको आपको वहाँ पर लेके जाना है जहाँ पर आपको कट लगाना है जैसे मुझे यहाँ पर एक कट लगाना है उस लेयर पे टप करो। अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन आ गया है। बिल्कुल भी कॅफ्यूज मत होना। फर्स्ट लाइन में ये जो तीन ऑप्शन है, इससे अब कटस वगैरह लगा सकते हो फॉर एग्ज़ैम्पल आपकी जो क्लिप है वो बहुत ज्यादा लम्बी है और आपको
पार्ट नहीं चाहिए तो आप पीस वाले बटन पे क्लिक करो और आगे का जो भी पार्ट है वो कट हो जायेगा। सेम मुसीबे में अगर आपको पीछे का पार्ट नहीं चाहिए तो ये वाले ऑप्शन पे क्लिक करो और पीछे का जितना भी पार्ट है वो कट हो जायेगा। अब अगर आपको दोनों क्लिप के बीच में कट लगाना है और आगे पीछे का डिलीट नहीं करना है तो इस वाले बटन पे क्लिक करो और आपकी जो क्लिप है वो कट हो जाएगी और अगर आपने कोई गलती से भी गलती कर दी तो इस वाले ऑप्शन पे क्लिक करो। आपका जो भी गलती रहेगा वो अंडु हो जायेगा।
अब आते हैं अनीमेशन पे तो मैं इस इमेज पे क्लिक करता हूँ और इतने सारे ऑप्शन्ज़ देख के बिल्कुल भी मत घबराना अभी के लिए हम सिर्फ मूवमेंट ट्रांसफॉर्म का ही यूज़ कर।


Alightmotion XML ⤵️





निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया Video Editing Technique Mobile . अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है वह अपनी स्टोरी से जुड़ी तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं हम आपकी हेल्प करेंगे धन्यवाद. 

Post a Comment

0 Comments