Video Editing Technique For Mobile In Hindi
INTRODUCTION
तो आज की इस blog में इन सभी इफेक्ट्स को कवर किया जायेगा। blog तो इंटरेस्टिंग होने वाली ही हैं लेकिन सबसे इंटरेस्टिंग बात तो ये हैं की मैंने आप लोगों के लिए ऐसे ही कम से 60 वीडियो एडिटिंग टेक्निक की रिसर्च की है। अगर आप इन सभी टेक्निक को सीख लेते हो तो आप वीडियो एडिटिंग के बादशाह बन जाओगे। क्नॉइस वो मैंने इन सभी वीडियो एडिटिंग टेक्निक को कम से कम पांच या छह blog में कवर किया है जिसमे से ये पहली blog होने वाली है। ब्लॉग को पूरा देख लेते हो तो आपका वीडियो के एंड में कुछ ऐसा रिएक्शन होगा। मज़ा आ गया भाई। आज की इस ब्लॉग को स्टार्ट किया जाता है अब।
Video Editing Technique
- एनिमेट मल्टीप्ल एलिमेंट
- बिहाइंड टेक्स्ट एनीमेशन टेकनिक
- gluss ब्रोकन इफेक्ट
- स्प्लिट स्क्रीन टेकनिक
- स्कीस एनीमेशन
- पेपर गर्ल अनीमेशन
- इमेज शाइनी इफेक्ट
- फ्लोइंग नंबर इन्क्रीज़ अनीमेशन
- कैरेक्टर स्विंग अनीमेशन
- वीडियो कार्नर टेकनिक
Video Editing Technique Process
1 - एनिमेट मल्टीप्ल एलिमेंट
इस अनीमेशन को आपने कई बड़े यूट्यूबर्स की वीडियो में जरूर देखा होगा तो आज हम इसी अनीमेशन को बनाना सीखेंगे वो भी बिलकुल इजी विथ मेन। तो इसको बनाने के लिए हम सबसे पहले ओपेन करेंगे पिक्सेल लैब। एंड यहाँ पर अपनी मर्जी का टेस्ट लिख लेंगे। टेस्ट लिखने के बाद अब हम इस टेस्ट को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाएंगे। अट्रैक्टिव बनाने के लिए हम सबसे पहले तो इसका फ़ोन चेंज कर देंगे। फ़ोन चेंज करने के बाद अब हम इसमें कलर एंड ग्लो भी ऐड कर लेंगे, ताकि ये टेस्ट और भी अट्रैक्टिव लगने लगे। तो फिलहाल मेरा टेस्ट तो रेडी हो गया है। अब हम इसको पी एन जी फॉर्मॅट में सेव कर लेंगे।
सेव हो जाने के बाद अब हम ओपेन करेंगे किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशॅन को एंड वहाँ पर अपने बैकग्राउंड को भी ऐड कर लेंगे। बैकग्राउंड ऐड करने के बाद अब हम आ जाएंगे। पी आई पी वाले ऑप्शन में या फिर कहूं की ओवर ले वाले ऑप्शन में। नाम अलग अलग है, लेकिन काम एक ही है तो पी आई पी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद।
हम इसमें अपने कैरेक्टर को ऐड कर लेंगे। कैरेक्टर ऐड करने के बाद अगेन पी आई पी ऑप्शन पर क्लिक करके उसी टेक्स्ट को भी ऐड कर लेंगे और इस टेस्ट को इस स्क्रीन पर अच्छे से सेट कर लेंगे। सेट हो जाने के बाद जैसे ही आप कैरेक्टर वाली लेयर पर क्लिक करोगे तो ये टेक्स्ट आटोमेटिकली पीछे चला जाएगा। अगर आप इसमें अनीमेशन देना चाहते हो तो आप लोग यहाँ से इन दोनों में अनीमेशन भी दे सकते हो वरना तो आपका अनीमेशन बनकर रेडी हो गया है। अब हम सीखेंगे की वीडियो के पीछे टेस्ट कैसे ऐड किया जाता है।
हम इसमें अपने कैरेक्टर को ऐड कर लेंगे। कैरेक्टर ऐड करने के बाद अगेन पी आई पी ऑप्शन पर क्लिक करके उसी टेक्स्ट को भी ऐड कर लेंगे और इस टेस्ट को इस स्क्रीन पर अच्छे से सेट कर लेंगे। सेट हो जाने के बाद जैसे ही आप कैरेक्टर वाली लेयर पर क्लिक करोगे तो ये टेक्स्ट आटोमेटिकली पीछे चला जाएगा। अगर आप इसमें अनीमेशन देना चाहते हो तो आप लोग यहाँ से इन दोनों में अनीमेशन भी दे सकते हो वरना तो आपका अनीमेशन बनकर रेडी हो गया है। अब हम सीखेंगे की वीडियो के पीछे टेस्ट कैसे ऐड किया जाता है।
2 - बिहाइंड टेक्स्ट एनीमेशन टेकनिक
तो इसके लिए हम न्यू प्रोजेक्ट को ओपेन करेंगे और वहाँ पर अपनी वीडियो को ऐड कर लेंगे और इस वीडियो की लेयर पर क्लिक करके इस स्लाइड को थोड़ा आगे की और स्लाइड करके डुप्लीकेट ऑप्शन से इसे डुप्लीकेट कर लेंगे। फिर डुप्लीकेट वाली लेयर पर क्लिक करके इस स्लाइड में स्विच ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। जैसे ही आप क्लिक करोगे तो ये लेयर ओवर ले के रूप में ऊपर ऐड हो जाएगी। फिर इस लेयर को खींच कर वीडियो के बराबर कर देंगे और अब हम इस वीडियो का बैकग्राउंड ए रैसे करेंगे।
तो इसके लिए कट आउट ऑप्शन पर क्लिक करके अगेन कट आउट ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे, जिससे कि इसका बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
बैकग्राउंड रिमूव हो जाने के बाद टी आई पी ऑप्शन पर क्लिक करके उसी टेस्ट को ऐड कर लेंगे टेक्स्ट।
को ऐड करने के बाद इसे वीडियो के ऊपर अच्छे से सेट कर लेंगे एंड अनीमेशन से किसी भी अनीमेशन को सेलेक्ट कर लेंगे। इतना सब करने के बाद जैसे ही आप वीडियो के लेयर पर क्लिक करते हो तो यह टेस्ट ऑटोमेटिकली पीछे की ओर चला जाएगा जिससे कि आपका अनीमेशन भी बन कर रेडी हो जाएगा।
3 - Gluss breaking Effect
इस अनीमेशन को आपने ध्रुवराठी एंड नीतीश राजपूत की वीडियो में जरूर देखा होगा। तो चलो इसको बनाना सीखते हैं। इस अनीमेशन को बनाने के लिए हमें सबसे पहले तो गिलास ब्रोकन ग्रीन स्क्रीन वीडियो की जरूरत होगी, जो कि आप लोगों को मेरे टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगी। टेलीग्राम चैनल की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्षन में मिल जाएगी। तो इसको बनाने के लिए हम सबसे पहले तो किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप्लिकेशॅन में आ जाएंगे एंड वहाँ पर उसी फोटो या वीडियो को ऐड कर लेंगे जिसे आप ब्रेक करना चाहते हो। मैं इस फोटो को ब्रेक करना चाहूंगा इसीलिए मैंने इस फोटो को ऐड कर लिया है। अब हम ओवर ले में जाकर उसी ग्रीन स्क्रीन वीडियो को ऐड करेंगे। ऐड हो जाने के बाद इसको स्क्रीन पर अच्छे से सेट कर लेंगे।एंड क्रोमा की मेन जाकर इसके ग्रीन कलर को रिमूव कर देंगे। फिर उसके बाद इस वीडियो को एक्सपोर्ट कर लेंगे। अब हम दोबारा से न्यू प्रोजेक्ट में अपनी वीडियो को ऐड कर लेंगे और ओवर ले में जाकर इस वीडियो को भी ऐड करेंगे। वीडियो ऐड करने के बाद इसे स्क्रीन पर अच्छे से सेट कर लेंगे और थोड़ा आगे जाकर इसके क्रोमा की से ब्लू कलर को रिमूव कर देंगे। इतना सब करने के बाद आपका इफेक्ट बनकर रेडी हो जाएगा। क्नॉइस
4 - Split Screen
सो आप लोगों ने कई बार मेरी वीडियो को इस तरह की स्प्लिट स्क्रीन में जरूर देखा होगा लेकिन इसको बनाते कैसे हैं ये अभी पता चल जाएगा। इसको बनाने के लिए हम सबसे पहले ओपेन करेंगे। इन शार्ट एंड वहाँ पर किसी भी ग्रेड बैकग्राउंड को ऐड कर लेंगे। फिर इसके बाद पी आई पी ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो को लेकर आ जाएंगे और इसके क्रॉप सेक्शन से इसे क्रॉप भी कर लेंगे। क्नॉइ एंड इसे वीडियो पर अच्छे से सेट कर देंगे। अब हम इस लेयर की एक कॉपी बनाएंगे। कॉपी बन जाने के बाद कॉपीड्ड लेयर के क्रॉप सेक्शन में जाकर जितना पहले रह गया था, उतने पार्ट को सेलेक्ट करेंगे। सिलेक्ट हो जाने के बाद इससे वी ग्रिड बैकग्राउंड पर अच्छे से एड करेंगे , इतना सब करने के बाद आपका स्प्लिट स्क्रीन इफेक्ट रेडी हो जाएगी।
Alight Motion XML ⤵️
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया Video Editing Technique Mobile . अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है वह अपनी स्टोरी से जुड़ी तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं हम आपकी हेल्प करेंगे धन्यवाद.
0 Comments