Which Is The Best Editing App For Mobile In 2024
INTRODUCTION
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट ऍप कौन सी है? मैं जानता हूँ जब भी तुम्हारे दिमाग में ये सवाल आता होगा तब तुम सबके अपने अपने जवाब होते होंगे। कोई कॅप कट बोलता होगा तो कोई इन शार्ट, कोई काइंड मास्टर बोलता होगा तो कोई वि एन और फिलहाल तो फ़िल्मोरा को भी लोगों ने बहुत हाइप दे दिए, लेकिन क्या सही में वो ये हाइप डिज़र्व भी करता है? और क्या कोई ऐसा ऍप है जो इन सभी एप्प्स में सबसे बेस्ट है और इजी टु यूज़
और इन्हीं कुछ सवालों का जवाब हम आज कीो Blog में जानने वाले हैं जहाँ मैं कंपेर करूँगा तुम्हारे फेवरिट एडिटिंग एप्प्स को एंड फिर हम चूस करेंगे। इन सभी एप्प्स में से एक ऍप जो सबसे बेस्ट है जिसमे तुम फ्री में बिना एक भी रुपया खर्च करे, अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर सकते हो और साथ में मैं तुम्हे देने वाला हूँ कुछ एडिटिंग टिप्स जिनका यूज़ करके मैं भी अपनी वीडियो को एडिट करता हूँ।
तो Blog को पूरा जरूर देखना।
तो इन सभी एप्प्स में सबसे बेस्ट चुनने के लिए हमें पहले इन सभी एप्प्स के लिए क्राइटीरिया फिक्स करना होगा। जिनके बेसिस पर हम इन सभी एप्प्स को जॅज करेंगे और वो क्राइटीरिया। कुछ इस प्रकार है की जीस भी ऍप को अपन बेस्ट चूस करने वाले हैं।
- उसमें एक्सपोर्ट के टाइम पे कोई वाटर मार्क ना हो
- जिसमें अडवांस लेवल की की फ्रेमिंग मिले
- जिसमें बिल्ट इन इफेक्ट्स एंड ट्रांसिटेशन हो
- जिसमें ऐट लिस्ट 1080 पिक्सेल की क्वालिटी में वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हो
- जिसमें अडवांस लेयरिंग हो
- वो भी स्मूथ एडिटिंग के साथ में
- और ये सब फीचर्स यूज़ करने के लिए हमें एक भी रुपए ये उस ऍप को ना देना पड़े क्योंकि भाई तुम्हारा तो पता नहीं बट फिलहाल मैं गरीब हूँ।
Kinemaster
स्टार्ट करते हैं। अपन अपने फर्स्ट ऍप से जो की है काइन मास्टर काइंड मास्टर। इन सभी एप्प्स में से इकलौता ऐसा ऍप है जो आपको एडिटिंग के टाइम प्रोफेशनल यानी हॉरिज़ॉंटल इंटरफ़ेस प्रोवाइड करवाता है। जिसमे नीचे की लेयर्स को इसिली समझ और देख दोनों सकते हो, उसके साथ इसमें लेयरिंग का सिस्टम भी बहुत सही है। मतलब इसमें कितने भी ओवरले ऐड करो इसको कोई फरक नहीं पड़ता। साथ में आप इसमें प्रोफेशनल तरीके से आर्टिकल हैलैट भी कर सकते हो और अगर वीडियो में कोई पर्टिकुलर जगह आपको इफेक्ट लगाना है तो वो भी आप लगा सकते हो और ये भी एक ऐसा फीचर है जो आपको इनमें से किसी भी ऍप में नहीं मिलेगा।
बात करे इसकी डाउन साइड की तो भैया अगर आपने इसको पैसा नहीं दिया तो ये अपनी हर वीडियो पे आपको ठप्पा लगा कर देगा। अच्छा जी हाँ, आप बिना पैसे दिए इसका वाटर मार्क रिमूव नहीं कर सकते।
लेकिन टेंशन मत लो ये अभी भी कॉम्पिटिशन के अंदर है और मैं एक और चीज़ तुम्हे बता दू की ये सारे क्राइटीरिया के पॉइंट अपन लास्ट में डिस्कॅस करेंगे। जिससे अपन अपना बेस्ट ऍप सेलेक्ट कर पाए।
Inshot
फिलहाल अपन अपने नेक्स्ट ऍप पर चलते हैं और वो है इन शार्ट। अब इन शार्ट में आपको हॉरिज़ॉल् इंटरफेस तो नहीं मिलेगा। बट आप इसमें ऐड देख के इसका वाटर मार्क जरूर रिमूव कर सकते हो, लेकिन सबसे अच्छी चीज़ जो मुझे इस ऍप की लगती है वो है इसकी
अगर आप एक बिगिनर लेवल के एडिटर हो तो इन शार्ट ऍप आपके लिए परफेक्ट हैं। क्योंकि सिंपल होने के साथ साथ इसमें आपको बहुत सारे अडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। जैसे की बैकग्राउंड रिमूव करना, ऑटो कैप्शनिंग, स्लो मोशन इफेक्ट्स एंड ट्रांसक्शन और इन सबके साथ आप इसमें 1080 पिक्सेल्स में वीडियो भी एक्सपोर्ट कर सकते हो। वैसे तो की फ्रेमिंग भी इसमें आपको मिल जाएगी। बट कंपेर टु बाकी एडिटिंग ऍप इसमें की फ्रेमिंग थोड़ी बेसिक्की है। साथ में ओवर ले भी। आप इसमें चार से ज्यादा ऐड नहीं कर सकते और थोड़े से अनीमेशन के बाद में जो भी अनीमेशन आपको दिखेंगे, उसमें आपको पैसे देने पड़ेंगे। लेकिन उसके बाद भी ये ऍप बिगनर
एडिटर्स के लिए परफेक्ट बिकॉज़ मैंने भी इस ऍप पर 2 साल एडिट करा हैं और अपने चैनल की स्टार्टिंग की तीन वीडियो भी मैंने इसी से एडिट करी। लेकिन फिलहाल मैं अभी इन शार्ट से एडिट नहीं करता, क्योंकि मुझे मेरी वीडियो में थोड़ी अडवांस लेवल की एडिटिंग करनी थी, जो की तुम्हें भी करनी चाहिए और इसीलिए हम चलेंगे हमारे नेक्स्ट स्टेप पर
VN
जो की हैं। वि। एन। अब वैसे तो इन शार्ट और वि एन में कुछ ज्यादा डिफरेंस हैं नहीं बिकॉज़ दोनों में आप वाटर मार्क रिमूव कर सकते हो। दोनों में आपको बहुत सारे इफेक्ट्स एंड ट्रांसक्शन मिल जाएंगे। दोनों का इंटरफेस भी ऑलमोस्ट सेम ही हैं। बट कुछ चीजें इसमें ऐसी भी हैं जो इन शार्ट में आपको नहीं मिलेंगे। लाइक, कलर ग्रेडिंग, अडवांस लेवल
की फ्रेमिंग हेच? डी आर इफेक्ट्स एंड इसकी ओवरआल परफॉरमेंस भी इन शार्ट से थोड़ी सही है। बट? इस ऍप के कुछ ड्रॉ बैग्स भी है, जिसकी वजह से मैं इस ऍप को प्रेफर नहीं करता हूँ। लाइक आप इसके अंदर कोई पर्टिकुलर क्लिप पर पांच से ज्यादा ओल्ड यूज़ नहीं कर सकते। और अगर तुम मेरी वीडियो देखते हो तो तुम्हे बताए मैं कितने ओवरली यूज़ करता हूँ। दूसरा ये है की तुम्हारी जितनी भी देर की क्लिप है तुम उससे ज्यादा देर का साउंड इसमें ऐड नहीं कर सकते। जैसे की मैं पहले अपना वौइस् ओवर इंपोर्ट करता हूँ और फिर उसके बाद में अपनी वीडियो की एडिटिंग स्टार्ट करता हूँ जो की हर एडिटर करता है। अब जब तक मेरे पास यहाँ इतनी लम्बी क्लिप नहीं होगी जितना मुझे साउंड चाहिए तब तक मैं यहाँ उतना लंबा साउंड इंपोर्ट नहीं कर सकता। मतलब मान लो तुम्हे 2 मिनट का साउंड या वौइस् ओवर इंपोर्ट करना है। अब उसको इंपोर्ट करने के लिए पहले तुम्हारे पास या नीचे 2 मिनट लम्बी क्लिप होनी चाहिए। तभी तुम वो साउंड इंपोर्ट कर पाओगे। अब वैसे तो ये इतना बड़ा ड्रॉबैक है नहीं बट एडिटिंग के टाइम मुझे ऐसी छोटी मोटी प्रोब्लम्स बहुत इर्रिटेट करती है एंड दट। इस व्हाई मैं ये प्रेफर नहीं करता हूँ और अगर मेरे सामने ऑप्शन रखा जाए की मुझे वि एन और इन शार्ट में से एक चुनना है, मैं खुशी खुशी इन शॉट चुन लूँगा लेकिन लेकिन अब जो नेक्स्ट।
और तुम उसके सामने इन्शुर्ड रखोगे तो मैं इन्शुर्ड की बजाय उस दूसरे ऍप में ही एडिट करना पसंद करूँगा और वो ऍप है। कॅप कट अब कैप कट मुझे अभी तक के एप्प्स में सबसे बेस्ट ऍप लगता है, क्योंकि इसके अंदर आप फ्री में जीतने फीचर्स यूज़ कर सकते हो। उतने फीचर्स तुम अभी तक के किसी भी ऍप में यूज़ नहीं कर सकते। मतलब क्या नहीं है यार? इसमें ट्रेंडिंग इफेक्ट्स एंड ट्रांजिशन्स बिल्ट इन ए इफेक्ट्स लाइक, बैकग्राउंड रिमूव करना, ग्रीन स्क्रीन रिमूव करना, ऑटो कैप्शनिंग, साउंड इफेक्ट, ऑडियो इफेक्ट, बैकग्राउंड नॉइज़ रिमूवर, टैक्स टु स्पीच कैमरा ट्रैकिंग, मास्किंग मोशन ब्लर वीडियो, स्टेबिलाइजेशन फोर के क्वालिटी एक्सपोर्ट्स और भी इतने सारे और तुम उसके सामने इन्शुर्ड रखोगे तो मैं इन्शुर्ड की बजाय उस दूसरे ऍप में ही एडिट करना पसंद करूँगा ।
Capcut
और वो ऍप है। कॅप कट अब कैप कट मुझे अभी तक के एप्प्स में सबसे बेस्ट ऍप लगता है, क्योंकि इसके अंदर आप फ्री में जीतने फीचर्स यूज़ कर सकते हो। उतने फीचर्स तुम अभी तक के किसी भी ऍप में यूज़ नहीं कर सकते। मतलब क्या नहीं है यार? इसमें ट्रेंडिंग इफेक्ट्स एंड ट्रांजिशन्स बिल्ट इन ए इफेक्ट्स लाइक, बैकग्राउंड रिमूव करना, ग्रीन स्क्रीन रिमूव करना, ऑटो कैप्शनिंग, साउंड इफेक्ट, ऑडियो इफेक्ट, बैकग्राउंड नॉइज़ रिमूवर, टैक्स टु स्पीच कैमरा ट्रैकिंग, मास्किंग मोशन ब्लर वीडियो, स्टेबिलाइजेशन फोर के क्वालिटी एक्सपोर्ट्स और भी इतने सारे
जिनको बोलते बोलते ये वीडियो 2 मिनट और लम्बी हो जाएगी। साथ में पिछले तीन एप्प्स में जो वाटर मार्क ओवरलैंड साउंड की जो लिमिट थी वो भी इसमें आपको देखने को नहीं मिलेंगे। ऊपर से ये इजी टु यूज़ भी है। तो अगर तुम्हारा इंस्टाग्राम, रील्स या फिर शॉट्स का पेज है और अगर तुम कम टाइम में ज्यादा अच्छे से एडिटिंग करना चाहते हो तो आई हैली रेकमेंड यू थिस ऍप बट सडॅली इतने अच्छे ऍप में भी एक दो प्रोब्लम्स है। पहला तो ये है की अगर तुम इसमें ज्यादा लम्बी एडिटिंग करोगे तो ये लेग होने लग जाएगा। बट इसका भी जुगाड़ है अपने पास जो हमें वीडियो में आगे तुम्हे बता दूंगा और दूसरा ड्रॉ पे ये है की ये ऍप इंडिया में बैन है। इसलिए तुम्हे इसे यूज़ करने से पहले वि पी एन कनेक्ट करना पड़ेगा। और अगर तुम मेरे वि पी एन के बारे में जानना चाहते हो तो मैं यूज़ करता हूँ पावर वि पी एन और उसमें मैं रखता हूँ यु एस ए की सेटिंग।
चलो अब इस सारे ऐप की रिजल्ट देखा जाए कौन सा ऐप अच्छा है मोबाइल रीडिंग के लिए हे ⬇️
सो फाइनली Capcut एप्लीकेशन इस द Winner 🏆
Alight Motion Preset ⤵️
Alight Motion XML ⤵️
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया Which Is The Best Editing App For Mobile In 2024 . अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन है वह अपनी स्टोरी से जुड़ी तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं हम आपकी हेल्प करेंगे धन्यवाद.
0 Comments